दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस के लिए अमेरिका शुरू से चीन को दोषी करार देता रहा है। वहीं चीन इस आरोप को नकारते भी रहा है। हालांकि यह बात सच है कि कोरोना का पहला मामला चीन के वूहान शहर से सामने आया था। इसी बीच एक रिपोर्ट में बताया गया है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण अमेरिका के साथ उसके रिश्ते काफी खराब हो सकते हैं।

यही नहीं, अमेरिका-चीन में आमने-सामने की जंग की नौबत भी आ सकती है, क्योंकि चीन ने समय पर कोरोना से जुड़ी जानकारी दुनिया के सामने नहीं रखी है।वहीं जानकारी यह भी मिल रही है कि चीन भी इसके लिए पूरी तरह तैयार है और उसने अपने जंगी जहाज़ों का अभ्यास भी शुरू कर दिया है। वहीं विश्व के सबसे ताकतवर देश माने जाने वाले अमेरिका ने भी फाइटर जेट्स को तैयार कर लिया है।

ऐसे में दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए भीषण सैन्य टकराव होने की प्रबल सम्भावना बन रही है। अगर दोनों देशों के बीच युद्ध होता है तो कोरोना महामारी के इस संकट के दौरान ये युद्ध पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था को गर्त में धकेल देगा, इसके अलावा भी इस युद्ध के कई दुष्परिणाम होंगे।

Previous articleविशाखापट्टनम में LG पॉलिमर उद्योग में केमिकल गैस लीक, 3 लोगों की दर्दनाक मौत, 120 लोग अस्पताल में एडमिट
Next articleशराब की दुकान खुलने पर भड़के अर्जुन रामपाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here