नई दिल्ली (एजेंसी)। भारत में अमेरिका के राजदूत केन जस्टर ने वाशिंगटन में भारतीय दूतावास के बाहर लगी महात्मा गांधी की प्रतिमा को अज्ञात व्यक्तियों की ओर से विकृत किए जाने पर खेद जताया। अमेरिका में अज्ञात बदमाशों ने गांधी की प्रतिमा को भित्ति चित्रों और स्प्रे पेंटिंग से ढक दिया, जिसके बाद दूतावास के अधिकारियों ने स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि यह घटना वाशिंगटन डीसी में 02-03 जून की मध्यरात्रि को हुई है। जस्टर ने ट्वीट किया, ‘वाशिंगटन डीसी में गांधी की प्रतिमा को विरूपित किए जाने के बारे में जानकर दुख हुआ। कृपया हमारी माफी दिल से स्वीकार करें। हम जॉर्ज फ्लॉयड की मौत और भयानक हिंसा से स्तब्ध हैं। हम किसी भी प्रकार के पूर्वाग्रह और भेदभाव के खिलाफ हैं।’ गांधी की प्रतिमा को ऐसे समय में नुकसान पहुंचाया है, जब अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की 25 मई को मिनियापोलिस पुलिस की हिरासत में हत्या के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन चल रहे हैं।

Click & Subscribe

Previous articleइस एक्टर की मदद के लिये आगे आये सोनू सूद
Next articleजब हार्दिक पंड्या ने अपने पहले टी20 मैच में 8 गेंदों में 26 रन लुटा दिए, तब हुआ कुछ यूं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here