दुनिया के सबसे बड़े देश अमेरिका में एक बड़ा विमान हादसा हो गया है। अमेरिका के दक्षिण डकोटा में प्लेन क्रैश में 9 लोगों की मौत हो गई है। समाचार एजेंसी एएनआइ ने अमेरिकी मीडिया के हवाले से यह जानकारी दी है। अधिकारियों के मुताबिक इस विमान में 12 लोग सवार थे। इस विमान हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

विमान ने चेम्बरलेन से उड़ान भरी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विमान ने चेम्बरलेन से उड़ान भरी थी। सभी पैसेंजर इदाहो स्थित इदाहो फॉल्स जा रहे थे। ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड के अधिकारी पीटर नडसन ने बताया कि विमान के उड़ान भरने से पहले ही चेम्बरलेन और सेंट्रल दक्षिण डकोटा में भारी बर्फीले तूफान की चेतावनी जारी की गई थी। अधिकारियों ने कहा कि इस हादसे में नौ लोग मारे गए और तीन अन्य घायल हो गए, विमान में 12 लोग सवार होकर जा रहे थे जब एक विमान शनिवार दोपहर (स्थानीय समयानुसार) अमेरिका के साउथ डकोटा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

टेक-ऑफ करने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त विमान
अपने बयान में नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड के बताया, यह घटना रात के 12:30 बजे हुई जब इडाहो फॉल्स शहर के लिए एक विमान चैंबरलेन के एक हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। संघीय उड्डयन प्रशासन ने कहा कि पिलाटस पीसी-12, एक एकल इंजन वाला टर्बोप्रॉप विमान, चेम्बरलेन हवाई अड्डे से लगभग एक मील दूर टेक-ऑफ करने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया और 12 लोगों को ले जा रहा था। एनबीसी न्यूज ने ब्रूले काउंटी राज्य के वकील के कार्यालय का हवाला देते हुए बताया कि मृतकों में से एक विमान का पायलट था।राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने एक ट्वीट में कहा कि यह चैंबरलेन, एसडी के पास पिलातुस पीसी -12 की आज की दुर्घटना की जांच कर रहा था।

Previous articleदिल्ली : पार्लियामेंट के बाहर लड़की ने किया धरना प्रदर्शन
Next articleब्रैडमैन के 73 साल पुराने रिकॉर्ड को इस खिलाड़ी ने किया ब्रेक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here