कोरोना महामारी के दौर में सभी देशों की अर्थव्यवस्था पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। डगमगाई अर्थव्यवस्था की समस्या से अमेरिका भी अछूता नहीं है। अमेरिकी श्रम विभाग ने बताया कि अप्रैल में अमेरिकी अर्थव्यवस्था ने सिर्फ 2.66 लाख नई नौकरियां दीं। हालांकि, अर्थशास्त्रियों ने अपेक्षा की थी कि बेरोजगारों के लिए कम से कम दस लाख नई नौकरियों के अवसर तैयार किए जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ऐसे में यहां बेरोजगारी दर बढ़कर 6.1 प्रतिशत हो गई। कोरोना वायरस के खतरे के कारण काम पर लौटने वाले लोगों की संख्या अपने निम्नतम बिंदु पर है।
एक साथ आएंगे रूस-अमेरिका
रूस के राष्ट्रपति पुतिन और अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन के बीच मुलाकात हो सकती है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन का मानना है, अगर उनकी मीटिंग रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से होती है, तो यह दोनों देशों के बीच चल रहे तानव को खत्म करने और रिश्तों में सकारात्मक पहल को लेकर होगी। राष्ट्रपति बाइडेन ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन को इस बैठक के लिए आमंत्रित किया है। क्योंकि उनका मानना है कि दोनों देशों के रिश्तों की बेहतरी के लिए यह बैठक अहम है।