नई दिल्ली। पूरी दुनिया में कोरोना कहर के बीच अमेरिका ने एक अहम फैसला लिया है। अमेरिका के स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि पूरी तरह से टीकाकरण किए गए अमेरिकियों को अब बाहर मास्क पहनने की जरूरत नहीं है, जब तक कि वे अजनबियों की एक बड़ी भीड़ में न हों। इसके साथ ही वे कुछ मामलों में बाहर के चेहरे को कवर किए बिना जा भी सकते हैं। रोग नियंत्रण और रोकथाम (सीडीसी) केंद्रों ने मंगलवार को लेटेस्ट गाइडलाइन जारी की। इसमें कहा गया कि अमेरिका में कोरोना वायरस का प्रकोप सामान्य रूप से कम हो रहा है। पिछले एक साल से सीडीसी ज्यादातर अमेरिकियों को सलाह दे रही थी कि अगर वे एक-दूसरे से छह फीट की दूरी पर हैं, तो उन्हें मास्क पहनने की सलाह दी जाती है। सीडीसी के रुख में यह बदलाव तब आया है जब अमेरिका में आधे से अधिक वयस्कों को कोरोना वायरस टीके की कम से कम एक खुराक लग चुकी है और एक तिहाई से अधिक पूरी तरह टीकाकरण से गुजर चुके हैं। बर्मिंघम के अलबामा विश्वविद्यालय में संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ. माइक साग ने इस बदलाव का स्वागत करते हुए कहा, यह आजादी की वापसी है। यह हमारा सामान्य जनजीवन की ओर लौट पाना है।

Previous articleपूर्वी लद्दाख और सियाचिन में सेना की तैयारी
Next articleदिल्ली में संक्रमित मरीजों की संख्या में जबरदस्त उछाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here