मुम्बई। भारत के उन्मुक्त क्त चंद ने अमेरिकी क्रिकेट लीग में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला अर्धशतक
लगाया है। उन्मुक्त हाल ही में संन्यास लेकर अमेरिका गये थे क्योंकि उन्हें टीम इंडिया में जगह मिलने की संभावनाएं तकरीबन समाप्त हो गयी थीं। उन्मुक्त ने अमेरिका की माइनर लीग क्रिकेट में सिलिकॉन वैली स्ट्राइकर्स टीम की ओर से खेल रहे हैं। उन्होंने अमेरिका की धरती पर अपने पहले वीडियो को इंस्टाग्राम पर साझा किया है। इसमें वो एक के बाद एक शॉट्स लगाते दिख हैं. हालांकि, इस टूर्नामेंट में उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. वो पहले मैच में 3 गेंदें खेलकर शून्य पर ही आउट हो गये थे।
उन्मुक्त ने इस वीडियो के साथ लिखा। अमेरिका की मिट्टी पर पहला अर्धशतक। 28 साल के इस बल्लेबाज ने 13 अगस्त को ट्वीट कर भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेने की जानकारी दी थी। तब उन्होंने लिखा था कि अब उनकी जिंदगी के नए सफर की शुरुआत हो रही है। इस क्रिकेटर ने अपनी यादों का एक वीडियो भी शेयर किया था। इसमें उनके करियर के यादगार पल शामिल थे। इस क्रिकेटर ने साल 2019-20 के घरेलू क्रिकेट सीजन में उत्तराखंड की खेला था पर वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। उन्होंने इस टीम के साथ आखिरी 6 फर्स्ट क्लास मैच में 144 रन बनाए थे। इसके बाद उन्होंने 2020-21 सीजन में दिल्ली की तरफ से किस्मत खेलने का प्रयास किये पर उन्हें अवसर नहीं मिला। उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी के लिए टीम में जगह दी गई थी पर एक मैच भी वह नहीं खेल पाये।