लखनऊ । सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की मेधावी छात्रा तान्या सम्यक को उच्चशिक्षा हेतु अमेरिका की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी फ इवांसविले द्वारा 1,46,000 अमेरिकी डालर की स्काॅलरशिप से नवाजा गया है। इस प्रतिभाशाली छात्रा को अमेरिका की यूनिवर्सिटी आॅफ रोड आईलैंड एवं यूनिवर्सिटी आॅफ लोवा द्वारा 92,000 अमेरिकी डालर की स्काॅलरशिप से नवाजा गया है। इस प्रकार, सी.एम.एस. की इस होनहार छात्रा ने अपनी लगन, प्रतिभा व शैक्षणिक उत्कृष्टता के दम पर उच्चशिक्षा हेतु अमेरिका के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में स्काॅलरशिप के साथ चयनित होकर लखनऊ का नाम गौरवान्वित किया है। उक्त जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने इस मेधावी छात्रा की उपलब्धि पर बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।
श्री शर्मा ने बताया कि वर्ष 2020 में सी.एम.एस. के 90 से अधिक छात्रों ने अमेरिका, इंग्लैण्ड, कैनडा, आस्ट्रेलिया, जापान, सिंगापुर, जर्मनी आदि विभिन्न देशों के ख्यातिप्राप्त विश्वविद्यालयों में स्काॅलरशिप के साथ चयनित होकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आगामी वर्ष में भी सी.एम.एस. छात्र रिकार्ड संख्या में विदेश के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में स्काॅलरशिप के साथ चयनित होकर लखनऊ का गौरव बढ़ायेंगे। श्री शर्मा ने आगे कहा कि सी.एम.एस. छात्रों के दृष्टिकोण व्यापक बनाने व उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करने हेतु सदैव प्रयासरत है और इसी कड़ी में छात्रों को भारत में एवं विदेशों में उच्चशिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्रदान कर रहा है। सी.एम.एस. प्रदेश में एकमात्र एस.ए.टी. (सैट) एवं एडवान्स प्लेसमेन्ट (ए.पी.) टेस्ट सेन्टर है जो उत्तर प्रदेश एवं आसपास के अन्य राज्यों के छात्रों को विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में स्काॅलरशिप के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद कर रहा है। इससे पहले, विदेश में उच्चशिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक प्रदेश के छात्रों को सैट परीक्षा के लिए दिल्ली जाना पड़ता था।

Previous articleउप चुनाव में निर्वाचित 28 सदस्‍यों का शपथ ग्रहण सपन्‍न हुआ
Next articleकुक्कुट विकास निगम के पार्लर पर 24X7 उपलब्ध है कड़कनाथ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here