वॉशिंगटन। अमेरिकी रक्षा एजेंसी पेंटागन ने बताया कि अमेरिका के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष जनरल मार्क मिले और पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने फोन पर पाकिस्तान तथा क्षेत्र में मौजूदा सुरक्षा हालातों पर चर्चा की। अफगानिस्तान से 31 अगस्त को अमेरिकी सेना की वापसी के बाद पाकिस्तान के सेना प्रमुख के साथ किसी शीर्ष अमेरिकी अधिकारी की फोन पर यह पहली बातचीत है। सैकड़ों अमेरिकी सैनिक अफगानिस्तान से अपने देश जाने के रास्ते में अभी पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में हैं। ज्वाइंट स्टाफ प्रवक्ता कर्नल डेव बटलर ने एक बयान में कहा, ‘वरिष्ठ नेताओं ने पाकिस्तान और क्षेत्र में सुरक्षा के मौजूदा माहौल समेत आपसी हितों के मुद्दों पर चर्चा की।

Previous articleमां ने क्रूरता की हद पर की, डेढ़ दर्जन बिल्लियों के संग मासूम को कमरे में किया बंद, 3 साल बाद निकली बच्ची तो भूल चुकी थी पैरों पर खड़े होना
Next articleअफगानिस्तान को एक माह के भीतर घेर लेगा भीषण खाद्यान्न संकट, तीन में एक व्यक्ति रहेगा भूखा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here