अयोध्या पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद रविवार को दिल्ली में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल के आवास पर बाबा रामदेव, स्वामी परमात्मानंद, स्वामी अवधेशानंद, शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद और अन्य धर्मगुरुओं की मीटिंग हुई। बताया जा रहा है कि देश में शांति व्यवस्था को लेकर बैठक में विचार विमर्श किया गया।

फैसले के बाद के हालात पर चर्चा
शनिवार को भी NSA अजीत डोभाल ने अवधेशानंद गिरि, स्वामी परमात्मानंद और बाबा रामदेव से उनके आवास पर वार्ता की थी जो कि तक़रीबन एक घंटे तक चली थी। डोभाल से मुलाकात के बाद अवधेशानंद गिरि ने कहा कि उन्होंने फैसले के बाद के हालात पर चर्चा की है। परमात्मानंद ने आगे कहा कि, हम देश में शांति बनाए रखने की जरुरत पर चर्चा करने के लिए डोभाल से मिले। हम इसके लिए काम जारी रखेंगे।

फैसला आने के बाद शाह ने की सभी मुख्यमंत्रियों से फोन पर वार्ता
गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार सुबह ही NSA अजीत डोभाल, खुफिया विभाग के प्रमुखों और मंत्रालय के उच्च अधिकारियों के साथ सुरक्षा समीक्षा को लेकर बैठक की थी। फैसला आने के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से एक-एक कर फोन पर वार्ता कर हालात की जानकारी ली। विशेष बात यह रही कि राज्यों की पुलिस अलग सेल का गठन कर सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वालों पर पैनी निगाह रख रही थी। ऐसा करने वालों को फ़ौरन गिरफ्तार कर उसकी जानकारी फेसबुक और ट्वीटर पर डाली जा रही थी।

Previous articleLIVE: Media briefing by Dr Sambit Patra at BJP HQ
Next articleभाजपा की कोर कमेटी की बैठक समाप्त, आज होगा सरकार बनाने पर निर्णय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here