मदरलैंड संवाददाता,
अररिया- अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह की जीत के एक साल पूरा होने पर शनिवार को नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी है। पिछले वर्ष 23 मई को ही लोकसभा चुनाव का परिणाम आया था। भाजपा नेता व कार्यकर्ता सुबह से ही सांसद प्रदीप कुमार सिंह के अररिया स्थित आवास पर पहुंच कर उन्हें शुभकामनाएं दे रहे है। हालांकि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सांसद आवास पर कोई खास आयोजन से परहेज किया गया लेकिन कार्यकर्ता मिठाई व गुलदस्ता लेकर सांसद आवास जरूर पहंुचे। सांसद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार करते रहे। इस मौके पर सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि एक साल के कार्यकाल में अररिया की तरक्की के लिए कई अहम काम किये गये हैं। एक साल का कार्यकाल सफल रहा है उनकी मंशा है कि सफलता का यह क्रम आगे भी जारी रहे और अररिया के विकास को गति मिले।
सांसद ने कहा कि सबका साथ सबका विकास के मंत्र को आगे भी सिद्ध करता रहंू, ऐसा मेरा विश्वास है। इस मौके पर भाजपा नेता दिलीप मेहता, राजन तिवारी, संजीव यादव, नीरज कुमार झा, अरुण मेहता, मो जुबैर आलम, राजेश सिंह,संजय मंडल, मो पासा, पिक्कू ठाकुर,सुमन सिंह, राहिल खान सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।