मदरलैंड संवाददाता, अररिया
अररिया – रानीगंज प्रखंड क्षेत्र की बेलसरा और परसाहाट पंचायत के एक हजार से अधिक बिजली उपभोक्ताओं का पिछले 24 घंटे से बिजली सेवा बाधित है। इधर बिजली से परेशान बेलसरा के ग्रामीणों में ने रविवार बेलसरा पंचायत भवन में जमकर हंगामा व प्रदर्शन किया।
काफी हो हंगामे के बाद स्थानीय मुखिया सुनील कुमार सिंह ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शान्त किया। बाद में पता चला कि नगराही नहर के पास स्थानीय लोगों ने नीचे लटक रहे 11 हजार हाईवोल्टेज तार को क्षतिग्रस्त कर विद्युत आपूर्ति बाधित कर दिया। नगराही के लोगों का आरोप था कि नीचे लटक रहे बिजली तार से हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों को कहा गया, लेकिन इसमें कोई सुधार नहीं हुआ। बता दें कि प्रखंड क्षेत्र के परसाहाट पंचायत के नगराही गांव के हरिजन तोला क्षेत्र से 11 हजार हाई वॉल्टेज तार गांव के घरों से काफी नजदीक से गया है। यहां के घरों व आंगन से पांच से 10 फिट की दूरी पर हाई वॉल्टेज तार पास करने के कारण आए दिन आगजनी व लोगों व मवेशियों की झुलसने की घटना होते रहती है बावजूद इसके बिजली विभाग में शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। स्थानीय ग्रामीणों में नरेश ऋषि, जामुन यादव, जीवछ यादव, चरन ऋषि, विनोद ऋषि, जोगेन ऋषि, मंगरु ऋषि, शंकर ऋषि, झबरू ऋषि, युगल ऋषि, आदि ने बताया कि हमलोगों के घर के छप्पर के बगल से हाई वोल्टेज तार काफी कम दूरी पर है। इसके कारण आये दिन लोग दहशत में रहते थे। कई मवेशियों की भी नीचे लटकर रहे बिजली तार के संपर्क में आने से मौत हो चुकी है। गांव में हमेशा अगलगी की आशंका बनी रहती है। ग्रामीणों का कहना था कि कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को हाई वोल्टेज तार को गांव से दूर व ज्यादा उंचाई पर देने को कहा गया है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। हम ग्रामीणों को हमेशा गांव में आग लगने का खतरा बना रहता है। वहीं पिछले दो दिनों से बिजली बाधित रहने का दंश झेल रहे बेलसरा पंचायत के विद्युत उपभोक्ता बिट्टू पासवान, रंजीत पासवान, दयानंद पासवान, उमेश मेहता, जुगो यादव, यदुनंदन यादव, अरविंद मेहता, नारद पासवान, बिमल यादव, आदि ने बताया कि पिछले दो दिनों से गांव में बिजली नहीं है। इस भीषण गर्मी में किसी तरह समय काटने को मजबूर है। रात में अंधेरा में रहना पड़ रहा है। यदि जल्द बिजली चालू नहीं हुआ तो हम ग्रामीण उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।
वहीं मामले को लेकर बेलसरा पंचायत के मुखिया सुनील कुमार सिंह ने बताया कि बिजली बाधित होने से गांव के लोग काफी परेशान हैं। आंदोलन कर रहे हैं। लोगों को समझा बुझाकर तत्काल शांत किया गया है। वहीं विद्युत विभाग के जेई अभियंता निशांत कुमार ने कहा कि क्षतिग्रस्त तार को जोड़ने के लिए मिस्त्री को भेजा है। जल्द ही विद्युत सेवा चालू बहाल कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विद्युतीकरण का काम चल रहा है। नीचे लटक रहे तार को भी दुरूस्त किया जाएगा। रविवार देर शाम तक बिजली कर्मी विद्युत सेवा को बहाल करने में जुटे थे लेकिन स्थानीय ग्रामीणों द्वारा इसका विरोध किया जा रहा था। इनका कहना था कि नीचे लटक रहे हाइटेंशन तार खतरे से खाली नहीं है।