फारबिसगंज अनुमंडल के बसमतिया पुलिस ने शुक्रवार को संध्या गश्ती के दौरान सात बोतल नेपाली शराब के साथ दो व्यक्ति को दबोचा । बसमतिया थानाध्यक्ष परितोष कुमार दास ने बताया कि गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली कि नेपाल से दो व्यक्ति शराब लेकर ऋषि देव टोला के रास्ते आ रहा है ।सूचना मिलते ही पुलिस जवनों के साथ उक्त स्थल पर पहुंच कर जांच करना शुरू किया। जांच के दौरान दो व्यक्ति के पास से सात बोतल नेपाल निर्मित उमँगा नामक देशी शराब बरामद हुआ जिसे जप्त कर दोनों व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया।उक्त दोनों व्यक्ति से पूछ-ताछ करने पर अपना-अपना नाम अजय कुमार यादव,साकिन लदौड़ वार्ड संख्या 17,थाना अलौली, जिला खगड़िया एवं महरगी पासवान, साकिन बसमतिया वार्ड संख्या 05,थाना बसमतिया जिला अररिया बताया है।
थानाध्यक्ष बसमतिया ने बताया कि जप्त शराब व गिरफ्तार दोनों व्यक्ति का कागजी कारवाई के बाद न्यायिक हिरासत में आज शनिवार को अररिया जेल भेज दिया गया है।

Previous articleसहरसा में कोरोना संक्रमित की मौत से हड़कंप
Next articleअमिताभ बच्चन के बाद, बेटे अभिषेक बच्चन कोरोनोवायरस COVID-19 पॉजिटिव पाए गये हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here