मदरलैंड/संवाददाता/अररिया

अररिया:बकरीद  पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने को लेकर, और आपसी सौहार्दपूर्ण व शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने को लेकर शुक्रवार की शाम  अररिया जिला प्रशासन के द्वारा फ्लैग मार्च किया किया गया। इस फ्लैग मार्च में अररिया अनुमंडल पदाधिकारी  शैलेश चन्द्र दिवाकर, अररिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी  पुष्कर कुमार, अंचलाधिकारी अशोक सिंह,  प्रखण्ड विकास पदाधिकारी आशुतोष कुमार , नगर थानाध्यक्ष किंग कुन्दन, आरएस ओपी थानाध्यक्ष मनीष कुमार व अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे। यह फ्लैग मार्च नगर थाना से निकल अररिया शहर,के होते हुए आरएस थानाक्षेत्र में के रजोखर बाजार ,चनरदेई, रेलवे कोर्ट स्टेशन होते हुए पुनः नगर थाना मैं आकर समाप्त हुआ। फ्लैग मार्च के दौरान अररिया प्रशासन ने  लोगों को बकरीद  पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की । साथ कोरोना महामारी को भी ध्यान में रखते हुए सावधानी बरतने के लिए कहा गया है, और सोशल डिस्टनसिंगव मास्क का प्रयोग  हमेशा करें।

Previous articleजिले में 158 नावों का हो रहा परिचालन – जिलाधिकारी
Next articleस्वरोजगार कार्यक्रम के लिये समूह गठित, ट्रस्ट के प्रयास से महिलाएं आ रही हैं आगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here