मदरलैंड संवाददाता, अररिया
अररिया जिले के फारबिसगंज-बथनाहा मुख्य सड़क मार्ग स्थित भदेश्वर गांव के वार्ड संख्या 06 में श्रीबालाजी ट्रांसपोर्ट की निर्माणाधीन गोदाम व कार्यालय में मंगलवार की देर रात एक दर्जन अपराधियों ने धावा बोलकर कर्मियों को बंधक बनाकर 25 हज़ार रुपये नगद सहित ढ़ाई लाख की संपत्ति लूट कर चलते बने।
घटना की सूचना पर बथनाहा ओपी पुलिस रात को ही मौके पर पहुंच कर कर्मियों से घटना की जानकारी प्राप्त कर अपराधियों की धड़पकड़ में लग गई है। घटना के संबंध में कर्मी कटिहार निवासी दिवाकर ठाकुर ने बताया की देर रात करीब पौने 12 बजे लगभग एक दर्जन अपराधी लाठी-डंडे के साथ निर्माणधीन स्थल पर आ धमके। अपराधियों ने उन्हें एवं एक अन्य कर्मी को बंधक बना कर 25 हज़ार रुपया नगद सहित मोटर,कटर,एलईडी टीवी,छह बंडल छड़,सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर,पेट्रोमैक्स,भेपर लाइट,तीन मोबाईल आदि लूटकर चलते बने।
कर्मचारियों ने बताया की घटना की जानकारी कटिहार स्थित मालिक सुमन कुमार शर्मा सहित फारबिसगंज में उनके रिश्तेदार गणेश शर्मा आदि को दे दी गई है। कहा की लॉकडाउन के कारण निर्माणधीन गोदाम का कार्य बंद था। इधर सूचना मिलते ही फारबिसगंज डीएसपी मनोज कुमार, बथनाहा ओपी अध्यक्ष राजेश रंजन सदलबल घटना स्थल पहूंच कर मामले की जानकारी प्राप्तकर अपराधियों की धड़पकड़ के लिए विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रहे है। इधर घटना के बाद निर्माणधीन स्थल पर कार्यरत कर्मी काफी डरे-सहमे हुए है। वहीं लॉकडाउन के दौरान मुख्य सड़क मार्ग पर डकैती की घटना ने पुलिस प्रशासन की चौकसी की पोल खोल दी है।