मदरलैंड संवाददाता अररिया
अररिया – कोरोना के कहर के बीच बिहार के कोसी और सीमांचल के कुछ इलाकों के में लॉकडाउन की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है। पुलिस प्रशासन की ओर से जारी चेतावनी और सख्ती के बावजूद लोग लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग मानने को तैयार नहीं।
कुछ ऐसा ही नजार दिख रहा है अररिया के जिला मुख्यालय के लगभग सभी बैंक शाखाओं और ग्रामीण इलाके में सीएसपी संचालन केंद्रो के बाहर। लोगों में बैंक और सीएसपी से रुपये निकालने की होड़ सी मची रहती है। उधर सुपौल में सब्जी मार्केट में लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते ग्रामीण दिख रहे हैं। वहीं लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करवाने में बैंक प्रबंधन और पुलिस-प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं। पुलिस प्रशासन के अनुसार नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती बरती जाएगी।
अररिया जिला मुख्यालय स्थित बैंकों और ग्रामीण इलाकों के सीएसपी में लॉकडाउन की धज्जियां उड़ रही हैं। खाताधारियों की बड़ी भीड़ फिजिकल डिस्टेंस का उल्लंघन करते हुए पैसे की निकासी के लिए जमावड़ा लगाए रहती है। सोमवार को जिला मुख्यालय के लगभग सभी बैंक शाखाओं के बाहर यही स्थिति देखी गयी। बताया गया कि सरकार द्वारा दी जा रही गैस खरीदने की राशि और जनधन खाते में मिले पैसे की निकासी करने के लिए भीड़ लगती है।
लोग महामारी और उससे बचाव को ताक पर रखकर पैसे निकासी करने के लिए पहुंचते हैं। लगभग यही स्थित ग्रामीण इलाकों के सीएसपी सेंटर की है। यहां सुबह होते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है। ग्रामीणों का कहना है कि लोगों में यह अफवाह फैला दी गई है कि अगर पैसे की निकासी अभी नहीं की गई तो 14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन समाप्त होने पर राशि खाता से वापस ले ली जाएगी। अफवाह का शिकार अधिकतर गांव की महिलाएं हो रही हैं।
उधर नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को बैंक खुलने के बाद उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करना प्रशासन के लिए भी टेढ़ी खीर साबित हुआ। लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करवाने में बैंक प्रबंधन और पुलिस-प्रशासन के पसीने छूट गए। अधिकतर खाताधारक गैस उज्जवला योजना के तहत सिलिंडर खरीदने और पेंशन का पैसा निकालने बैंक आए थे। हालांकि भीड़भाड़ को नियंत्रित करने के लिए अधिकारी भी दिनभर मशक्कत करते दिखे। इस संदर्भ में नरपतगंज थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि लोगों को हर हाल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। अगर कहीं पर भी नियम का उल्लंघन किया जाता है तो पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी।