मदरलैंड संवाददाता, अररिया

अररिया – देश व दुनिया में फैले कोरोना संक्रमण को देखते हुए सदर अस्पताल में भी आवश्यक सावधानी बरती जा रही है। साफ-सफाई का भी माकूल बन्दोबस्त किया गया है। हालांकि शनिवार से सदर अस्पताल में एक बार फिर ओपीडी सेवा शुरू कर दी गई है। लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का भी खास ख्याल रखा जा रहा है। पहले दिन ओपीडी की प्रथम शिफ्ट में लगभग सात दर्जन रोगी पहुंचे। लेकिन मौजूदा व्यवस्था के तहत उन्हें फ्लू कार्नर से गुजरने के बाद ही ओपीडी तक जाने दिया जाता है। पहले दिन सौ से ज्यादा मरीज आए। केवल प्रथम शिफ्ट में 80 रोगी पहुंचे थे। सदर अस्पताल के प्रबंधक विकास कुमार ने बताया कि फ्लू कार्नर लॉकडाउन के दौरान ही स्थापित किया गया है। अब ओपीडी पहुंचने वाले सभी रोगियों की जांच पहले फ्लू कार्नर में तैनात डॉक्टर करते हैं। फ्लू की शिकायत पर वहीं जांच कर दवा लिख दी जाती है। दवा की आपूर्ति भी अस्पताल से ही होती है। जबकि फ्लू के अतिरिक्त अन्य शिकायत मिलने पर रोगी को सामान्य ओपीडी में प्रतिनियुक्त डॉक्टर के पास भेजा जाता है। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन की अवधि में अब तक आइसोलेशन सेंटर में लगभग 800 लोगों की स्क्रीनिंग हो चुकी है। प्रसव सहित अन्य सेवाएं लॉकडाउन में भी चलती रही हैं। सदर अस्पताल के अधीक्षक सदस्य डॉ. जीतेन्द्र प्रसाद ने बताया कि सरकार से प्राप्त आदेश के आलोक में शनिवार को ओपीडी सेवा शुरू की गई है। कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मरीजों का इलाज शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के बाद पिछले 26 मार्च से ही सदर अस्पताल में ओपीडी सेवा बाधित थी। अब नियमित रूप से लोगों को ओपीडी की सुविधा मिलेगी ।.

Click & Subscribe

Previous article(मुंबई) वर्चुअल डेट से फंड इकट्ठा कर अर्जुन कपूर 300 गरीब परिवारों को खिलाएंगे खाना
Next articleकैसे होगा लॉकडाउन का पालन चैकिंग कर रही महिला पुलिस के साथ मारपीट।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here