मदरलैण्ड संवाददाता, अररिया
अररिया – लॉकडाउन को प्रतिशत अनुपालन व विभिन्न मुद्दों को लेकर डीएम प्रशांत कुमार सीएच व एसपी धूरत सायली ने जिले के सभी प्रखंडो के पदाधिकारियो के साथ विडियो कांफ्रेस के जरिये समीक्षा की । पुलिस अधीक्षक ने अररिया जिला से सटे मधेपुरा बॉडर को सील करने निर्देश दिया है । उन्होंने थानाध्यक्ष एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को समन्वय बनाकर बॉडर पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया साथ ही साथ बाजार, चौक चैराह पर अनावश्यक एकत्रित हो रहे भीड़ को नियंत्रित करने का निर्देश दिया | नेपाल सीमा से सटे प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी , थाना प्रभारी एवं सबंधित पुलिस पदाधिकारी को सीमा पर कड़ी नि गरानी में रखा है | जिला पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया की अभी आवश्यक सेवा को छोड़कर अन्य दुकान खुलने को लेकर राज्य सरकार की ओर से किसी प्रकार का निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है । इस लॉकडाउन का शत प्रतिशत अनुपालन करना सुनिश्चित करे | डीएम ने सभी बीडीओ, सीओ थानाध्यक्ष को निर्देशित किया कि सम्बंधित पंचायत के मुखिया को जागरूक कर पंचायत में लगने वाले हाट-बाजार में सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन कराएं । कालाबाजारी रोकने के लिए नियमित रुप से छापेमारी कर निर्धारित दर से रूपये पर खाधपदार्थ की विक्री किये जाने पर सम्बंधित दुकानदार के विरुद्ध विधि सम्मत कारवाई करने का निर्देश दिया गया