मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी आगामी एक्शन कॉमेडी फिल्म ‘बच्चन पांडे’ में सुपरस्टार अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए दिखाई देंगे। इस फिल्म में कृति सैनन भी हैं। शूटिंग जनवरी में जैसलमेर में स्थान पर शुरू होगी और मार्च तक जारी रहेगी। फिल्म में अरशद अक्षय के दोस्त की भूमिका में हैं।
फिल्म में अक्षय एक गैंगस्टर की भूमिका में हैं, जो एक अभिनेता बनने की इच्छा रखता है, जबकि कृति एक पत्रकार की भूमिका निभा रही हैं, जो निर्देशक बनना चाहती है। इस प्रोजेक्ट से जुड़े एक सूत्र ने कहा, मेकर्स किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश कर रहे थे जो अक्षय की कॉमिक टाइमिंग का मुकाबला कर सके और उन्होंने अरशद को चुन लिया है, जिन्होंने वर्षो से इस स्थान को पक्का किया है। यह पहली बार है जब अरशद वारसी अक्षय कुमार के साथ काम कर रहे हैं।

Previous article एआईएफएफ को फीफा के प्रतिबंध का डर
Next article प्रीति जिंटा की फिल्म ‘कल हो ना हो’ के 17 साल पूरे -अभिनेत्री ने लिखा- आज अपनी जिंदगी पूरी तरह से जी लो…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here