नई दिल्ली। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में नकली आईडी प्रूफ से बुकी की एंट्री कराने के मामले में दो स्टाफ बालम और वीरेंदर शाह को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को आईपीएल में बेटिंग के पैन इंडिया माड्यूल होने का शक है। इस मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बताया की डीडीसीए दोनों स्टाफ बालम और वीरेंदर शाह ने ही 60 हजार रुपये लेकर लेकर दोनों बुकी के लिए डीडीसीए के एंट्री पास बनवा दिए थे।
स्पेशल सेल सूत्रों के मुताबिक, आईपीएल में सट्टेबाज़ी का यह एक पैन इंडिया मॉड्यूल हो सकता है। डीडीसीए के अधिकारियों से भी स्पेशल सेल ने पूछताछ की है। मिली जानकारी के अनुसार, डीडीसीए के अधिकारियों के साइन के बाद ही स्टेडियम में दाखिल होने के एंट्री पास बनाए जाते हैं।
इस मामले में अब तक कुल 4 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। स्पेशल सेल सूत्रों के मुताबिक, आईपीएल के दौरान अरुण जेटली स्टेडियम के अंदर से बेटिंग रैकेट चल रहा था, जिसमें पहले दो बुकी को गिरफ्तार किया गया था। पकड़े गए बुकी के मोबाइल फोन लोकेशन के मुताबिक, यह कई बार स्टेडियम के अंदर से आईपीएल मैच में लाइव बेटिंग कर रहे थे।
एजेंसियों को शक है कि देशभर के बुकीज आपस में कई ऐप के जरिएआईपीएल पर करोड़ों का सट्टा लगा रहे थे, क्योंकि बीसीसीआई ने भी मुंबई-हैदराबाद में हुए आईपीएल मैच में बेटिंग को लेकर बीसीसीआई की एंटी करप्शन ब्रांच से शिकायत की थी।

Previous articleहिंदू देवी-देवताओं के बारे में आपत्तिजनक सामग्री हटा दी है – इंस्टाग्राम ने दिल्ली उच्च न्यायालय को बताया
Next articleदिल्ली छोड़ ‘आप’ देश में कहीं अस्तित्व नहीं, गुजरात में कांग्रेस ही विकल्प : मोढवाडिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here