पीएम नरेंद्र मोदी आर्थिक वृद्धि को मजबूती देने के लिए उपायों और इकोनॉमी की स्थिति पर चर्चा के लिए नीति आयोग में अर्थशास्त्रियों और विशेषज्ञों के साथ मीटिंग कर रहे हैं। यह बैठक ऐसे वक़्त में हो रही है , जब चालू वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर के पांच फीसद से नीचे रहने की आशंका जताई जा रही है।

मीटिंग में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अन्य मंत्रियों के अलावा नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार , मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत और अन्य वरिष्ठ अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं। पीएम मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद के चेयरमैन बिबेक देबरॉय भी इस बैठक में उपस्थित हैं। सरकार 2020-21 के लिए बजट प्रस्ताव तैयार करने में जुटी है। ऐसे में यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण है।

इससे पहले, पीएम मोदी ने सोमवार को देश के शीर्ष उद्योगपतियों के साथ इकॉनमी की स्थिति पर चर्चा की थी। बताया जा रहा है कि बैठक में अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन देने और रोजगार सृजन बढ़ाने के उपायों पर विचार विमर्श किया जा रहा है। बता दें कि, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को अपना दूसरा आम बजट पेश करेंगी जिसमें देश की आर्थिक वृद्धि को फिर से पटरी पर लाने की बड़ी चुनौती होगी, ऐसे में ये बैठक काफी अहम् मानी जा रही है।

Previous articleLIVE: AAP National Convenor Arvind Kejriwal addressing IMPORTANT PRESS CONFERENCE
Next articleदिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर दुष्‍यंत की दिल्‍ली में सक्रियता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here