दिनांक 4/10/20 को रिपब्लिक टीवी के संपादक अर्नब गोस्वामी की मुंबई पुलिस द्वारा आज सुबह गिरफ्तारी के विरोध में देश के पत्रकारों के शीर्ष संगठन वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया और अन्य पत्रकारों के संगठनों की तरफ से आज सांय 4 बजे प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के बाहर एक बड़ा विरोध प्रदर्शन किया गया। इस विरोध प्रदर्शन में वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव नरेंद्र भंडारी ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय उपाध्याय ,दिल्ली इकाई के अध्यक्ष संदीप कुमार शर्मा, महासचिव दवेंद्र कुमार तोमर सहित सैकड़ों पत्रकारों इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए । इस प्रदर्शन में वर्किंग जॉर्नलिस्ट ऑफ इंडिया की दिल्ली इकाई से जुड़े पत्रकार नरेंद्र धवन, पवन जुनेजा,प्रमोद गोस्वामी,संजय वर्मा सहित अन्य पत्रकार मनोज वर्मा ,राकेश आर्य भी मौजूद थे
लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया के ऊपर यह बहुत बड़ा कुठाराघात है.. यह मीडिया की स्वतंत्रता को दबाने की कोशिश है..मीडिया अगर कमजोर होता है तो लोकतंत्र भी कमजोर होगा। इस विषय पर पूरे देश के पत्रकार को एकजुटता के साथ विरोध करना चाहिए। वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया के दिल्ली प्रदेश की इकाई के साथ अन्य पत्रकार संग़ठन भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।