देश l की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले मुंबई में पत्रकार अर्णब गोस्वामी की गिरफ्तारी के बाद देशभर में महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद हो रही है खासकर युवाओं में सरकार और महाराष्ट्र पुलिस को लेकर खासी नाराजगी देखने को मिल रही है इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ की न्यायालय बिलासपुर में देर शाम बड़ी संख्या में युवाओं ने गांधी चौक से लेकर देवकीनंदन चौक तक पैदल मार्च किया हाथों में मशाल लिए सैकड़ों की संख्या में युवा सड़क पर उतरे और महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला अर्नब गोस्वामी की तस्वीर हाथ में लिए उनकी गिरफ्तारी के खिलाफ युवा रास्ते भर नारे लगाते नजर आए इसके साथ ही महाराष्ट्र में साथी शिवसेना और कांग्रेस की सम्मिलित सरकार पर भी जमकर हमला बोला साथ ही युवाओं ने चेतावनी दी कि अगर महाराष्ट्र सरकार ने अपना रवैया नहीं बदला तो उनका यह मशाल मार्च आगे उग्र आंदोलन में बदल जाएगा.. बता दे कि गुरुवार की सुबह अर्नब गोस्वामी को महाराष्ट्र पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार किया है जिसके बाद न्यायालय ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का निर्णय ले लिया है.. वही देश के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग संगठनों और जनता में इसका खासा विरोध देखने को मिल रहा है।

Previous article(बिलासपुर) चोरी के ट्रेलर का कबाड़ी से ढाई लाख में कर चुके थे सौदा सौंपने से पहले शातिर अपराधियों तक पहुंच गई पुलिस
Next articleईव्हीएम मशीन अब 10 तक रहेगी स्ट्रांग रूम में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here