जिले के  तिलक नगर इलाके में गश्त के दौरान अलर्ट पुलिसकर्मियों ने दो साल की बच्ची को अगवा कर ले जा रहे एक युवक को दबोच लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया। आरोपी ने खुलासा कि वह बच्ची का पालन पोषण करने के मकसद से बिहार ले जाना चाहता था। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर जांच में जुटी है।

डीसीपी दीपक पुरोहित ने बताया कि आरोपित की पहचान मुन्ना दीवान (28) के रूप में हुई है। वह मूलत: चंपारण बिहार का रहने वाला है और दिल्ली में अपने कुछ दोस्तों के साथ चौखंडी गांव में किराए पर रहता है। वह राजमिस्त्री का काम करता है। वह नशे का आदी है। गुरुवार  रात चौखंडी गांव निवासी राजा राम ने अपनी दो साल की बेटी के अपहरण होने की सूचना पुलिस को दी। उस दौरान तिलक नगर थाने में तैनात एएसआई सुखबीर और सिपाही मुकेश इलाके में गश्त कर रहे थे। सूचना मिलते ही वह पीड़ित की घर की ओर जाने लगे। रास्ते में उनलोगों ने मुन्ना को बच्ची को ले जाते हुए देखा। बच्ची रो रही थी और आरोपित शराब के नशे में था।

शक होने पर पुलिसकर्मियों ने मुन्ना को रोक लिया और उससे पूछताछ करने लगे। इसी दौरान बच्ची के माता-पिता भी वहां पहुंच गए और बच्ची की पहचान कर ली। पुलिस बच्ची को अगवा करने के आरोप में मुन्ना को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह बच्ची का पालन पोषण करने के इरादे से अगवा किया था वह उसे बिहार ले जाना चाहता था। पुलिस उससे पूछताछ कर जांच में जुटी है।

 

Previous articleनिर्भया के दोषी विनय की इलाज कराने के लिए दायर याचिका खारिज
Next articleमैराथन के लिए ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here