अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में 71वें गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में सम्मलित हुए विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रोफेसर तारिक मंसूर का विरोध करने के मामले में पूर्व छात्र अहमद मुस्तफा की गिरफ्तारी के विरोध में छात्रों का धरना देर रात समाप्त हो गया है। वहीं पुलिस ने धरना दे रहे छात्रों को मुस्तफा को सुबह 11 बजे रिहा करने का आश्वासन दिया तब जाकर प्रदर्शनकारी छात्र धरना समाप्त करने पर मंजूर हुए। जहां बीते रविवार यानी 26 जनवरी 2020 को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में 71 वें गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी दौरान कार्यक्रम में शामिल होने मुख्यातिथि के रूप में यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर तारिक मंसूर रजिस्ट्रार अब्दुल हमीद आईपीएस सहित यूनिवर्सिटी के अन्य लोग भी एसएस हॉल साउथ स्थित स्ट्रेटची हॉल पहुंचे।

जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में ध्वजारोहण के बाद जैसे ही वीसी तारिक मंसूर ने बोलना शुरू किया, छात्रों के एक गुट ने उनके संबोधन को बाधित करना शुरू कर दिया। इस दौरान काले झंडे दिखाने की कोशिश की, साथ ही गौ-बैक के नारे लगाए। इस पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों को यूनिवर्सिटी की प्रोक्टोरियल टीम ने पकड़ लिया है। विरोध कर रहे छात्रों को टीम अपनी गाड़ियों में भरकर ले गई है।

जहां यह भी कहा जा रहा है कि छात्रों को हिरासत में लिए जाने के विरोध में छात्र उत्तेजित हो गए। छात्रों की भीड़ पुरानी चुंगी पहुंच गई। पब्लिक भी इनका समर्थन करती नजर आई। छात्रों ने इस दौरान जाम लगाकर हंगामा किया और रिहाई की मांग की है।

Previous articleहैदराबाद में हिरासत में लिये गये भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर…
Next articleशाहीन बाग पहुंचीं रोहित वेमुला की मां, ह​जारों की भीड़ के बीच फहराया तिरंगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here