मदरलैंड संवाददाता,
गोरेयाकोठी(सीवान) । गोरेयाकोठी प्रखण्ड के महम्मदपुर पंचायत में चल रहे मुख्यमंत्री सात निश्चय के तहत नल जल योजना को लेकर बीपीआरओ अवनीश कुमार ने वार्ड पार्षदों और वार्ड सचिव के साथ समीक्षा बैठक की। वहीं सात दिन का अल्टीमेटम देने के बाद बीपीआरओ अवनीश कुमार द्वारा अलग-अलग पंचायतों का दौरा कर क्षेत्र में चल रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली।
आपको बताते चलें कि महम्मदपुर पंचायत में 13 वार्ड है, जिसमें आधा दर्जन वार्ड को छोड़कर सभी वार्ड में वार्ड पार्षद द्वारा काम पूरा किया गया है।
क्या कहते हैं अधिकारी
पब्लिक डिमांड रिकवरी एक्ट के तहत करवाई की जाएगी। वैसे वार्ड पार्षद से राशि वसूल कर मुखिया कर अध्यक्षता में दूसरे को प्रभार सौंप कर कार्य करवाया जाएगा तथा गोरेयाकोठी प्रखण्ड के सभी पंचायतो में जो भी वार्ड पार्षद काम नहीं करवाये है, उन सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।बैठक में उपस्थित बीपीआरओ अवनीश कुमार, महम्मदपुर पंचायत के सभी वार्ड पार्षद,वार्ड सचिव तथा कार्यपालक सहायक प्रमोद कुमार यादव और महम्मद पुर पंचायत मुखिया देवंती देवी सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे। जनप्रतिनिधियों से भी अधिकारियों की बातचीत कर समस्या का सामाधान का आश्वासन दिया।