मदरलैंड संवाददाता,
डोरीगंज(सारण)।अवतार नगर थाना क्षेत्र के मौजमपुर गाँव से स्थानीय पुलिस ने 50 लीटर देशी शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार किया है साथ ही मौके से तीन शराबी भी गिरफ्तार किए गए है।थानाध्यक्ष रामयश राय ने बताया कि गुप्त सुचना पर एएसआई अनिल शर्मा के नेतृत्व मे की गयी छापेमारी मे मौजमपुर गाँव से 50 लीटर देशी शराब के साथ धंधेबाज मुसाफ़िर महतो को गिरफ्तार किया गया है साथ ही मौके से तीन शराबी मौजमपुर निवासी गोविन्दा राम , राजु राम एवं पुकार राम को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।धंधेबाज मुसाफिर महतो घर पर ही देशी शराब बेचने का धंधा करता था ।