नई दिल्ली। भारतीय फुटबॉल टीम के युवा खिलाड़ी अनिरूद्ध थापा ने कहा कि अगले महीने फीफा विश्व कप 2022 और एशियाई कप 2023 के क्वालीफायर्स को देखते हुए वह अवसरों को गोलों में बदलने का अभ्यास कर रहे हैं। इसके साथ ही उनका लक्ष्य मैच हालातों के अनुसार अपने को ढ़ालना भी है। अनिरूद्ध इन क्वालीफायर मुकाबलों के लिए अभी भारतीय फुटबॉल टीम के साथ दोहा में अभ्यास कर रहा है।
थापा ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) से कहा कि मुझे कई पहलुओं पर सुधार करने की जरूरत है। मुझे अधिक अवसरों को भुनाना होगा। मैं जानता हूं कि मैं बेहतर कर सकता हूं। मुझे मैच के दौरान बदलते हुए हालातों से तालमेल बिठाना सीखना होगा। उन्होंने कहा कि उदाहरण के लिए मैच के दौरान कुछ ऐसे भी चरण आ सकते हैं जब हमें सीधी फुटबॉल खेलने की जरूरत पड़ेगी। ऐसे में मुझे थोड़ा आगे बढ़कर अधिक मौके बनाने होंगे।
थापा ने कहा कि लेकिन साथ ही यह भी देखना होगा कि मध्यपंक्ति में स्थान खाली न रहे। मैं संतुलन बनाना सीख रहा हूं। मुझे अपने पीछे के खिलाड़ियों की स्थिति देखकर फिर आगे बढ़ना होगा। भारतीय टीम ग्रुप ई में तीन अंक के साथ चौथे स्थान पर है। वह विश्व कप में जगह बनाने की दौड़ से बाहर हो गयी है पर एशियाई कप में जगह बनाने की उसकी उम्मीदें बनी हुई हैं। भारत का पहला मैच मेजबान और एशियाई चैंपियन कतर के खिलाफ तीन जून को होगा। इसके बाद टीम सात जून को बांग्लादेश और 15 जून को अफगानिस्तान से खेलेगी। भारतीय टीम ने पिछली बार कतर का सामना उसकी धरती पर ही किया था। यह मैच गोल​रहित बराबरी पर रहा था। थापा ने कहा कि यह 18 महीने पुरानी बात है। अब स्थिति अलग है लेकिन हम जानते हैं कि कतर इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। हम जानते हैं कि हमें मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

Previous articleमैनचेस्टर और चेल्सी मुकाबले के लिए 1700 टिकटों को बेचेगा यूएफा
Next articleदो दर्जन ऐप्स ने एक्सपोज कर दिया यूजर्स का डेटा -सभी यूजर्स को सतर्क रहने की जरुरत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here