मदरलैंड संवाददाता, सिमरी बख्तियारपुर , सहरसा
सलखुआ थाना क्षेत्र के गोरदह पंचायत के कबैया में सरकारी जमीन पर जबरन गृह निर्माण पर रोक लगाने पहूंची पुलिस कर्मी से हूई झड़प में दो होमगार्ड के जवान जख्मी हो गया । वहीं पुलिस ने कार्यवाई करते हुए चार आरोपी को हिरासत में ले लिया। वहीं गस्ती दल में रहे सअनि नरेंद्र कुमार सिंह के बयान पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार आरोपी को सहरसा न्यायलय भेज दिया। उक्त आरोपी के द्वारा कबैया टोला में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर गृह निर्माण करने की सूचना मिलने पर सलखुआ पुलिस ने सलखुआ अंचलाधिकारी श्याम किशोर यादव के निर्गत नोटिस पर सरकारी जमीन पर अवैध गृह निर्माण कार्य दबंगों को रोकने के लिए जब पुलिस पहुंची तो निर्माण कर रहे लोग बेवजह पुलिस के साथ झरप करने लगी और पुलिस उलझ पड़ी । जबकि सलखुआ पुलिस ने चार आरोपी राजनेती यादव, गोपाल यादव,अजीत यादव एवं सिंटु यादव गोरदह कबैया निवासी को गिरफ्तार कर लिया और सभी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए सहरसा न्यायिक हिरासत भेज दिया। इस झड़प के क्रम में दो गृहरक्षक अभय कुमार शर्मा एवं मदन कुमार जख्मी हो गया। जिसपर गस्ती दल का नेतृत्व कर रहे पुसअनि नरेंद्र कुमार सिंह व अन्य सस्त्रबल के काफी मशक्कत के बाद चार आरोपी को गिरफ्तार किया। बाबत थानाध्यक्ष रहमान अंसारी ने बताया कि सरकारी जमीन पर आरोपी के द्वारा पुलिस के साथ झड़प करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार आरोपी को न्यायलय भेज दिया गया।