पुलिस l अधीक्षक कैप्टन एम एम बेग के निर्देशानुसार जब थाना बार पुलिस ड्यूटी पर रहकर गस्त अभियान एवं चेकिंग अभियान चला रही थी । तभी उन्हें एक ट्रैक्टर खड़ा हुआ दिखाई दिया। उन्होंने जब उस ट्रेक्टर में लगी ट्राली की तलाशी ली तो उसमें बालू भरी हुई थी। काफी देर तलाश करने के बाद जब उसके चालक का कोई पता नहीं चला। बार पुलिस ने उक्त महिंद्रा लाल रंग के ट्रैक्टर को जप्त कर लिया और थाने ले आए। बताया है कि ट्रैक्टर पर किसी भी तरह का कोई नंबर अंकित भी नहीं था। थाना बार पुलिस में तैनात इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने जब जानकारी की तो पता लगा कि इस में अवैध रूप से खनन की हुई बालू भरी है इसीलिए ट्रैक्टर चालक इसे छोड़ कर भाग गया । थाना बार पुलिस ने उक्त मामले को संज्ञान में लेकर इंस्पेक्टर संदीप कुमार की तहरीर पर उक्त ट्रैक्टर ट्राली और अज्ञात चालक के खिलाफ 379 411 4/21 खनिज अधिनियम में मामला पंजीकृत कर कार्रवाई की है।

Previous articleपत्रकार पर हुए जानलेवा हमले में ग्राम प्रधान समेत 4 के खिलाफ हुआ मामला दर्ज
Next articleमहाराष्ट्र में दिवाली के बाद खुलेंगे स्कूल और धार्मिक स्थल- मुख्यमंत्री ठाकरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here