मदरलैंड संवाददाता बिस्फी मधुबनी|

बिस्फी प्रखंड के औंसी बभनगामा दक्षिणी के ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री सड़क पर अवैध रूप से घेराबंदी करने के संबंध में अंचलाधिकारी प्रभात कुमार को लिखित आवेदन सौंपा है। लिखित आवेदन में लिखा गया कि औंसी से प्रधानमंत्री सड़क L029 है जो खिखरी पट्टी मैं निर्माणाधीन आईटीआई कॉलेज को यह सड़क जोड़ती है और उस सड़क में सरकारी नलकूप के पास पंचायत के मुखिया एवं पंचायत सेवक के द्वारा अवैध रूप से सरकारी पैसा से सड़क को घेराबंदी करवाया जा रहा है। दर्जनों लोगों ने एक लिखित आवेदन के माध्यम से कहा हैं कि औंसी बभनगामा दक्षिणी पंचायत के मुखिया व पंचायत सेवक के द्वारा अवैध रूप से सड़क घेराबंदी कर सड़क को अवरुद्ध कर रहें हैं तथा महत्वपूर्ण बातें की यह सड़क आईटीआई कॉलेज को जोड़ती है जो कॉलेज प्रगति पर है। इस कॉलेज से आप पास के बच्चो भी काफी सुविधा होगी लेकिन ऐसे में बच्चो के भविष्य के साथ भी धोखा किया जा रहा हैं। जो पंचायत के मुखिया सचिव एवं पंचायत समिति के द्वारा सरकारी पैसा का वंडर-बाँट कर सरकार की पैसों का दुरुपयोग कर रहें है। तथा इसके कारण आम जनताओ को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है एवं आने-जाने वाली वाहनों को काफी कठिनाईया हो रही है सड़क के किनारे शेष जगह नहीं होने के कारण सड़क के किनारे से कभी भी घटना हो सकती हैं। नवल किशोर महतो, लाल बहादुर सिंह, रामेश्वर प्रसाद, ललित नारायण महतो, बाबू कारण महतो सहित लोगों ने बताया कि पंचायत के जनप्रतिनिधियों द्वारा दबंगई के साथ इस कार्य को अंजाम दे रहें हैं. वहीं इस कार्य से ग्रामीणों में आक्रोश हैं।

Click & Subscribe

Previous articleबिङी पंचायत को लॉक डॉउन की अवधि तक प्रतिदिन सेनीटाइज किया जाएगा।
Next articleपुलिस कर्मी ने फूलों की वर्षा कर सफाई कर्मियों का हौसला बढाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here