मदरलैंड संवाददाता, पटना

राजधानी पटना के घोसवारी थाना क्षेत्र के पैजूना गांव में  किसान की गला रेतकर  हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। किसान की पहचान रामकृपाल यादव के रूप में हुई है।
 मृतक के भाई राजबली यादव ने पुलिस को दिए बयान में बताया है की भाभी का गांव के ही कुछ लोगों से अवैध संबंध था। इसका विरोध करने पर उसने बदमाशों के साथ मिलकर साजिश रच कर हत्या करा दी। शव की पहचान कपड़े से की गई।
 मिली जानकारी के अनुसार किसान रामकृपाल गुजरात के सूरत में रहकर मजदूरी करता था। 19 मार्च को वह गांव लौटा था। गांव आने पर पत्नी गुड़िया के साथ बाजार गया था। बाजार से पत्नी तो घर लौट आई लेकिन किसान रामकृपाल नहीं लौटा। परिजनों ने जब इस संबंध में पूछताछ की तो वह बात टालती रही। परिजन खोजबीन में जुटे थे। रविवार को किसान के भाई ने पुलिस को फोन कर बताया ईसानगर नगर गांव के खेत में मेरे भाई का शव फेंका हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर थाने ले आई। शव के टुकड़े होने के कारण पहचान नहीं हो सकी। लेकिन परिवार जनों ने कपड़े के आधार पर रामकृपाल यादव के शव को शिनाख्त करने का दावा किया। इस मामले में घोसवारी थाना में किसान की पत्नी गुड़िया देवी, धर्मवीर यादव समेत अन्य के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

Click & Subscribe

Previous article“लाक डाउन” के दौरान कटैया पंचायत भवन तथा फील्ड से दो बाइक चोरी राजद के प्रखंड अध्यक्ष समेत दो की बाइक उचक्कों ने उड़ाया
Next articleसीकिंग फंड से कर्ज चुकाने के लिए रिजर्व बैंक ने बिहार को 1000 करोड़ की अनुमति दी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here