लंदन। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन के अनुसार अंतिम दो टेस्ट मैचों में अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को अंतिम एकादश में शामिल करने से भारतीय बल्लेबाजी में आ रही कमजोरी दूर नहीं होगी। इस पूर्व कप्तान ने कहा है कि बल्लेबाजी क्रम में ‘आठवें से 11वें नंबर तक’ ऐसे खिलाड़ियों को नहीं शामिल किया जा सकता जो तकनीकी रुप से बेहतर नहीं हों। भारतीय टीम लीड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट की दोनों पारियों में बल्लेबाजी के दौरान नाकाम रही थी और 78 और 278 रनों पर ही आउट हो गयी थी। जिससे इंग्लैंड की टीम सीरीज में 1-1 से बराबरी पर पहुंच गयी। वॉन ने कहा, ‘निश्चित तौर पर उन्हें अश्विन को शामिल करना चाहिये क्योंकि आपके पास आठवें से 11वें स्थान तक चार बेहद कमजोर बल्लेबाज नहीं हो सकते। लॉर्ड्स में मोहम्मद शमी की शानदार पारी ने उनके लिए निचले क्रम की बल्लेबाजी में उम्मीद की किरण जरुर जगायी पर देखा जाये तो शमी आठवें क्रम पर बल्लेबाजी करने के लायक नहीं है।’
वॉन ने कहा, ‘अश्विन को अंतिम एकादश में आना होगा। भारतीय टीम लॉर्ड्स में बच गयी पर आपके पास आठवें, नौवें, 10वें और 11वें स्थान पर चार ऐसे खिलाड़ी नहीं हो सकते जो बल्लेबाजी में काफी कमजोर हो। अश्विन को खिलाना चाहिए, उन्होंने टेस्ट में पांच शतक लगाए हैं। उन्होंने 400 से अधिक टेस्ट विकेट लिये हैं। उसे इस टेस्ट टीम में शामिल होना चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘भारतीय ड्रेसिंग रूम में काफी अनुभव है। श्रृंखला के आखिरी दो मैच, दो बहुत अच्छे स्थल पर खेले जाएंगे जहां स्पिन ने ऐतिहासिक रूप से भूमिका निभाई है।

Previous articleअवनि को पिता ने खेलों में जाने के लिये प्रेरित किया, बिंद्रा की किताब पढ़कर निशानेबाजी की ओर आकर्षित हुई
Next articleआईपीएल से खेल में वापसी के लिए तैयार हैं श्रेयस अय्यर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here