नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरकेर ऑस्ट्रेलियाई के पर्व क्रिकेटर इयान चैपल ऑफ के उस बयान से सहमत नहीं हैं। जिसमें चैपल ने कहा था कि आर अश्विन बेहतरीन गेंदबाजों में से हैं और टेस्ट में जिस तरह का प्रदर्शन वह कर रहे हैं ऐस में वह में 800 विकेट्स ले सकते हैं। चैपल ने अश्विन की जमकर सराहना करते हुए उन्हें वर्तमान समय के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट गेंदबाजों में से एक बताया है
चैपल द्वारा अश्विन को टेस्ट क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक कहे जाने पर मांजरेकर ने कहा, लोग अश्विन को सर्वकालिक महान गेंदबाज बताते हैं पर मुझे इसमें कुछ समस्या है। उन्होंने कहा, अश्विन ने दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में एक बार भी पांच विकेट नहीं लिए हैं। जब आप भारतीय पिचों पर उनके दमदार प्रदर्शन को देखते हैं तो पिछले 4 सालों में रविन्द्र जडेजा ने लगभग उनके बराबर विकेट लिए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पिछली सीरीज में अक्षर पटेल ने उनसे ज्यादा विकेट लिए हैं। इस पर चैपल ने भी मांजरेकर को करार जवाब दिया। चैपल ने वेस्टइंडीज के जोएल गार्नर का उदाहरण देते हुए कहा कि यदि आप गार्नर को देखें तो उन्होंने ज्यादा बार 5 पांच विकेट नहीं लिए हैं। जब आप उनके रिकॉर्ड को देखेंगे तो वह उतना प्रभावशाली नहीं दिखेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि उस टीम में तीन और शानदार गेंदबाज थे।