नई दिल्‍ली। अनुभवी स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को एक बार फिर टीम इंडिया में जगह नहीं मिलने पर प्रशंसकों के साथ ही कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता शशि थरूर ने भी नाराजगी व्यक्त की है। शशि थरूर ने एक ट्वीट करते हुए इस फैसले की कड़ी आलोचना की। उन्‍होंने कहा कि इंग्‍लैंड के सबसे स्पिन-फ्रेंडली मैदान में कोई अश्विन को कैसे बाहर कर सकता है। कांग्रेस नेता ने लिखा, ‘मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि उन्होंने इंग्लैंड के सबसे स्पिन फ्रेंडली मैदान पर अश्विन को नहीं उतारा। यह टीम हैरान करने वाली है। आप अपने पांच सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों को चुनें, तो अश्विन को पहला या दूसरा स्थान मिलना चाहिए। अश्विन और मोहम्‍मद शमी को ओवल में टीम में शामिल नहीं करना इच्‍छा मृत्‍यु जैसा है। मानो आप हारना ही चाहते हैं!’
वहीं इससे पहले इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान माइकल वॉन ने भी अश्विन के टीम 11 में शामिल न होने पर हैरानी जाहिर की थी। उन्‍होंने कहा कि इंग्‍लैंड में खेले गए 4 टेस्‍ट में से किसी में भी अश्विन का चयन न होना शायद बहुत बड़ी भूल है। 413 टेस्‍ट विकेट और 5 टेस्‍ट शतक उसके बारे में बताने के लिए पर्याप्त हैं।

Previous articleजगदानंद सिंह ने आरएसएस की तुलना ता‎लिबान से की
Next articleएफवन सत्र के बाद संन्यास लेंगे राइकोनेन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here