गुवाहाटी । असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई का गुरुवार को राजकीय सम्मान के साथ नवग्रह श्मशान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया। उनके पुत्र गौरव गोगोई ने उन्हें मुखाग्नि दी। गोगोई का 84 साल की उम्र में 23 नवंबर को निधन हो गया था।
मंत्रोच्चार, असम पुलिस द्वारा सलामी और बैंड की धुनों के बीच पूर्व मुख्यमंत्री का अंतिम संस्कार किया गया। गौरव के मुखाग्नि देने के पहले गोगोई की पत्नी डॉली, बेटी चंद्रिमा, पुत्रवधू एलिजाबेथ और परिवार के अन्य सदस्यों ने चिता पर चंदन की लकडिय़ां रखी। उल्लेखनीय है कि गोगोई तीन बार मुख्यमंत्री, दो बार केंद्रीय मंत्री और 6 बार लोकसभा सदस्य रहे।

Previous article संविधान के तीनों अंगों की भूमिका से लेकर मर्यादा तक सबकुछ संविधान में ही वर्णित है: प्रधानमंत्री
Next articleआरबीआई गवर्नर ने कहा, त्यौहारी सीजन में अर्थव्यवस्था ने उम्मीद से अधिक जोरदार भरपाई की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here