ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कहा कि राज्य सरकार असम के साथ सीमा विवाद के समाधान पर काम कर रही है। खांडू ने कहा कि वह पहले ही असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा से बात कर चुके हैं, जिन्होंने द्विपक्षीय वार्ता के जरिये सभी मुद्दों के समाधान पर सहमति जाहिर की है। मुख्यमंत्री ने कहा, राज्य सरकार ने गृह मंत्री बामांग फेलिक्स की अध्यक्षता में उच्चाधिकार प्राप्त समिति का गठन किया है, जो मामले पर हितधारकों के साथ कई दौर की परामर्शकारी बैठकें कर चुकी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि समिति असम के साथ सीमा साझा करने वाले जिलों के विधायकों और उपायुक्तों के साथ 26 अगस्त को बैठक करेगी।