•  10 किलो गिन्नी और 7 किलो बिस्कुट भी बरामद

बैतूल/नवल-वर्मा । अलस्या भले ही फरार चल रहा पर टीम अलस्या अपने ठगी के काम अंजाम देने के प्रयास में कोई कोर कसर बाकी नही रख रही। टीम अलस्या के ऐसे ठगों को सोने की असली नकली गिन्नी और बिस्किट के साथ पुलिस में हिरासत में लिया है। एस पी सिमाला प्रसाद ने बुधवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में ठगराज अलस्या और उसकी टीम के असली नकली के खेल का खुलासा किया। छिंदवाड़ा के एक व्यक्ति को पांच लाख की नकली सोने की गिन्नी थमाने के मामले में साईंखेड़ा थाने में दर्ज अपराध में चार आरोपी सिलाजित पारधी, हरियल पारधी, दिवाकर पारधी और मणसिंह पारधी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक इस ठग गैंग का सरगना अलस्या ही है जो फिलहाल फरार है। आरोपियों से पुलिस ने असली नकली 10 किलो गिन्नी और 7 किलो बिस्कुट बरामद किए गए है। आरोपियों ने बताया कि वे वे सचिन पिता रमेश सोनी से पीतल की धातु सीट खरीदते थे,और घर मे नकली गिन्नी बनाते थे। पुलिस ने सचिन को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार यह पारधी भोले भाले लोगो की टोह लेते फिर सुनियोजित तरीक़े से उसे बातों में फांसते फिर उसे गढ़ा धन के सोने को खरीदने के लिए उकसाते। जब व्यक्ति लालच में आ जाता तो उसे असली सोने की गिन्नी नमूने में दिखाते। फिर सौदा तय कर अलग जगह बुलाते। जब व्यक्ति नियत जगह पैसे लेकर आ जाता तो उसे नकली गिन्नी थमाकर पैसा ले लेते। यह गिरोह अलग अलग राज्यो में भी ठगी करता है अब यह महाराष्ट्र में नए शिकार को फसाने की तैयारी कर रहे थे। यह पुकिस का डर भी ठगी में बखूबी उपयोग करते है। पुलिस की जिस टीम ने टीम ऑफ ठगराज को पकड़ा उसमे टीआई आदित्य सेन, रत्नाकर हिंगवे, सुरेश सोलंकी सहित उनकी टीम शामिल है।

#savegajraj @motherlandvoice

Previous articleनए साल में भी बना रहेगा कोरोना वायरस का खतरा, बढ़ेगी लोगों की परेशानियां
Next article8 जनवरी 2021

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here