मुंबई। फिल्म ‘नादिया के पार’ फेम अभिनेत्री सविता बजाज जीवन के बेहद कठिन दौर से गुजर रही हैं। सविता बजाज की तबीयत और बिगड़ गई थी और उन्हें आईसीयू में भर्ती करवाया गया था। पिछले कुछ हफ्तों में कई लोग उनकी मदद के लिए आगे आए और अच्छी खबर यह है कि उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। अभिनेत्री नूपुर अलंकार ने इसकी पुष्टि की है।
अभिनेत्री नूपुर अलंकार पूरे समय उनके साथ थीं और अब उन्होंने अभिनेत्री की देखभाल करने का जिम्मा अपने ऊपर लिया है। नूपुर ने कहा सविता जी की हालत देखकर मेरा दिल दुखा। वह कई सालों से इंडस्ट्री का हिस्सा रही हैं। आज उन्हें मदद की जरूरत थी और मैं उनके साथ रहना चाहती थी। सिन्टा ने भी उनकी मदद की है। वह करीब 25 दिनों तक अस्पताल में रहीं और मुझे खुशी है कि आज उन्हें छुट्टी मिल गई। सविता जी एक कमरे के किचन अपार्टमेंट में अकेली रहती थीं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि वह अब ऐसा कर सकती हैं। इसलिए मैं उन्हें अपनी बहन के यहां ले जा रही हूं और हम सब उनकी देखभाल करेंगे।
नूपुर अलंकार की बहन के घर से अस्पताल पास में है जहां सविता भर्ती हुई थीं। नूपुर कहती हैं अस्पताल के पास होने की वजह से भविष्य में जरूरत पड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाना आसान होगा। मैं उनसे मिलने रोज वहां जाउंगी, फिलहाल उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत है। हम सोनू सूद के आभारी हैं, जिन्होंने उनके लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था की। एक बार जब वह पूरी तरह से ठीक हो जाएंगी तो हम उन्हें किराये के अपार्टमेंट में ले जाएंगे। सविता बजाज ने कहा मैं बेहतर महसूस कर रही हूं। नूपुर को मेरे लिए भगवान ने भेजा है। उसने मुझे आश्वासन दिया था कि वह हर समय मेरे साथ रहेंगी और उन्होंने अपनी बात रखी। वह मुझसे मिलने रोज अस्पताल आती थी। नूपुर और उनकी बहन जिज्ञासा मुझे अपने घर ले आई हैं। यह एक चमत्कार जैसा है। मुझे लगता है मुझे नई जिंदगी मिल गई।

Previous articleराज कुंद्रा के खाते में सीधे ट्रांसफर नहीं होती थी पोर्न रैकेट से होने वाली कमाई, जांच में हुआ खुलासा
Next articleस्वीडिश शोधकर्ताओं ने इंजेक्शन की जगह टैबलेट से वैक्सीन देने पर शुरू किया काम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here