मदरलैंड संवाददाता,
गोपालगंज। कोरोना से जारी जंग के बीच गोपालगंज में मरीजों का स्वस्थ होना भी लगातार जारी है। शहर के एक निजी होटल स्थित क्वॉरेंटाइन सेन्टर से कोरोना पॉजिटिव 14 मरीजों को छुट्टी दे दी गई। सैंपल जांच में तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आते ही सभी 14 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। स्वस्थ हुए सभी मरीजों को उनके घर भेज दिया गया। वहीं 1 कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की रिपोर्ट अभी भी पेंडिंग है। स्वस्थ हुए मरीज कोरोना वायरस से जिंदगी की जंग जीत लेने से खासे उत्साहित दिखे। स्वस्थ हुए मरीजों ने इसे लेकर डॉक्टरों के प्रति विशेष आभार प्रकट किया है। वहीं आम लोगों से भी इस बीमारी का डटकर मुकाबला किए जाने की अपील की है। स्वस्थ हुए सभी मरीजों ने एक स्वर में इस बीमारी को लेकर लोगों से विशेष एहतियात बरतने की अपील करते हुए डॉक्टरों की हर सलाह मानने की गुजारिश की है। एक साथ 14 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिलने पर डीएम अरशद अज़ीज़ एसपी मनोज तिवारी समेत कई पदाधिकारियों ने ताली बजा कर सभी मरीज़ों का अभिनंदन किया और हौसला अफज़ाई की।डीएम अरशद अज़ीज़ ने प्रसन्नता जताते हुए इसे जिला की बड़ी उपलब्धि करार दिया है। डीएम इसे टीम वर्क का नतीजा करार देते हुए मरीजों को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराए जाने की बात दोहराई है।गौरतलब है कि गोपालगंज में अबतक कुल 18 कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ मिल चुके है जिसमे से 17 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर अपने-अपने घर लौट चुके हैं। वहीं अभी 1 कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ का रिपोर्ट पेंडिंग बताया जा रहा है।