अहमदाबाद | शहर के सोला सिविल अस्पताल में आज से कोरोना वैक्सीन का ट्रायल शुरू हो गया है| यह ट्रायल एक वर्ष तक चलेगा और राज्यभर से 16 से 60 वर्ष की आयु तक के एक हजार लोगों पर इसका परीक्षण किया जाएगा| क्लीनिकल ट्रायल में वोलिन्टियर्स की सभी जरूरी जांच और उनकी लिखित मंजूरी के बाद ही वैक्सीन का पहला डोज दिया जाएगा| जिसके एक महीने के बाद दूसरा डोज दिया जाएगा| एक साल तक वैक्सीन लेने वाले वोलिन्टियर्स का परीक्षण किया जाएगा| पहले चरण में 21 सेंटर से 130 हेल्दी वोलिन्टियर्स पर क्लीनिकल ट्रायल किया जाएगा| इस दौरान अन्य वोलिन्टियर्स भी ट्रायल की प्रक्रिया जारी रहेगी| वैक्सीन देने के लिए अस्पताल में खास क्लीनिकल ट्रायल रूम बनाया गया है| वैक्सीन लेने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा| मंगलवार को अहमदाबाद आई कोरोना वैक्सीन के बारे में बुधवार को नितिन पटेल ने कहा कि भारत सरकार के स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से स्वदेशी वैक्सीन के ट्रायल की कार्यवाही चल रही है| अलग अलग राज्यों के बड़े अस्पतालों में ट्रायल के लिए वैक्सीन भेजी गई है| गुजरात में भी स्वस्थ और युवा नागरिकों पर कोरोना वैक्सीन का परीक्षण किया जाएगा और महीना में दो डोज देकर उन्हें निरीक्षण में रखा जाएगा| फिलहाल गुजरात के पास 500 वैक्सीन के डोज है| डॉक्टरों की खास टीम भी आई है जो गुजरात के चिकित्सकों को वैक्सीन देने की ट्रेनिंग देगी| ट्रायल के लिए हेल्थ वर्करों की जरूरत पड़ी तो उन्हें भी जोडा जाएगा|














