मदरलैंड संवाददाता,
अमनौर(सारण)स्थानीय थाना क्षेत्र के बसतपुर पंचायत के मकसूदपुर गांव के वार्ड न .11 के आंगनबाड़ी केंद्र 14 पर सेविका सुनीता देवी द्वारा सरकारी कोई भी सुविधा पोषाहार से लेकर कई योजनवाओ का लाभ बच्चो वितरण नही करने से आक्रोशित दर्जनो ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी की और किया प्रदर्शन। ग्रामीणों में उदय सिंह अभिनंदन सिंह, ओमनाथ सिंन्ह,समेत दर्जनों महिला ,पुरुष,समेत बचे शामिल थे। ग्रामीणों का कहना है कि न पढ़ाई होती है न कोई भी सरकारी सुबिधा ही दी जाती है ।आंगनवाड़ी केंद्रों पर पोषाहार वितरण में अनियमिमतता सहित विभिन्न प्रकार के योजनाओ में अनियमितता बरते जाने की बार बार शिकायत प्रखंड के वरीय पदाधिकारी से शिकायत करने के बावजूद भी कोई निदान नही निकला।सेविका आंगनवाड़ी केंद्र मनमाने ढंग से अपने आवास पर कागजो पर चलाती है।वही ग्रामीणों से पूछ ताछ करने पर आंगनवाड़ी सेविका सहायिका महीने में कभी कभार ही केंद्र पर आने की बात कही।ऐसे में नैनिहालो, गभर्वती महिलाओ को आंगनवाड़ी केंद्र पर किसी भी योजना का लाभ नही मिल रहा है।आंगनवाड़ी केंद्रों की अधिकारियों द्वारा प्रभावी मॉनिटरिंग नही की जा रही है।जिसकी वजह से प्रखंड के अकसर आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहते हैकही आंगनवाड़ी केंद्र खुलते ही नही है ।तो कही पर अनियमितताओ की भरमार होने के साथ सेविका/सहायिका अपनी मनमर्जी से केंद्र को संचालित कर रही है।कागजो में बच्चे पढ़ भी रहे है और पोषाहार भी खा रहे है।ऐसे में बच्चों व गर्भवती धात्री महिलाओ को कोपोषण से बचने की योजना उपयोगी साबित नही हो पा रही है ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से उच्चस्तरीय जाँच कर करवाई करने की मांग की है ।वही सेविका सुनीता देवी का कहना है कि आरोप बेबुनियाद एवं निराधार है सभी नामांकित बच्चों को पोषाहार दी जाती है। सी,डी,पी,ओ से पूछे जाने पर बताया कि आँगनबारी केंद्र पर पोषाहार बितरण कर सेविका द्वारा फ़ोटो भी में जमा की गई है।आरोप गलत है।