दुनिया भर में फैली महामारी कोरोना वायरस के चक्कर में इन दिलों कई देश लॉकडाउन पर जा चुके हैं. इस बीच खेल जगत पूरी तरह से ठप्प पड़ा हुआ है. क्रिकेट के मैदान पर जो खिलाड़ी इन दिनों आईपीएल में धमाल मचाते हुए नजर आते वो आजकल अपने घरों में बंद हैं. हालांकि घर में रहते हुए भी यह खिलाड़ी अपने फैन्स का मनोरंजन करने के लिये सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गये हैं. इस बीच वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी और केकेआर के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी आंद्रे रसेल भी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं.
शनिवार को आईपीएल में अपनी फ्रैंचाइजी टीम केकेआर के साथ लाइव के दौरान आंद्रे रसेल ने अपने फैन्स के साथ बात की और अपने दिल की इच्छा बताते हुए कहा कि वह चाहते हैं कि वह जब तक भी आईपीएल खेलें केकेआर के लिये ही खेलें.
उन्होंने कहा,’ मुझे ऐसा लगता है कि जैसे ईडन गार्डन्स की वो भीड़ मुझे वैसे ही महसूस करती है जैसे कि मैं उन्हें महसूस कर पाता हूं. मैं अगर लगातार 2 मैच में नाकाम भी हो जाऊं तो भी यह भीड़ मुझे तीसरे मैच में नाकाम नहीं होने देती.’

















