मदरलैंड संवाददाता, सिमरी बख्तियारपुर सहरसा
प्रखंड क्षेत्र में बुधवार की सुबह आई तेज आंधी तूफान में मक्के की सैकड़ों बीघा में लगी फसल बर्बाद हो गई। जहां एक तरफ किसान अपनी फसल को लेकर चिंतित हैं। किसानों को लाखों का नुकसान सहना पड़ा है तो वहीं तरियामा निवासी मंगल साह ने बताया कि सुबह आई तेज आंधी में 20 बीघा में लगी मकई की फसल बर्बाद हो गया। उन्होंने कहा कि अभी तैयार भी नहीं हुआ था इसी बीच आंधी तूफान ने उनकी फसल को बर्बाद कर दिया। उन्होंने बताया कि इससे लाखों की क्षति हुई है। वहीं दूसरी ओर तेज आंधी ने कई लोगों के आशियाने को उड़ाकर उन्हें बेघर कर दिया है। नगर क्षेत्र के नेपाल रोड स्थित दो लोग दिनेश यादव और विनेश यादव का घर इस आंधी के चपेट में आने से उजड़ गया । वहीं तरियामा पंचायत में अगनू साह और मसोमात सोनिया देवी का घर पूरी तरह उजड़ गया है। आंधी का शिकार हुए गृहस्वामीयों ने बताया कि सुबह आई तेज आंधी में आनन फानन में अपने सभी बाल बच्चे को लेकर पड़ोसी के यहां भागे। किसी तरह पड़ोसी के यहां पहुंचकर अपनी जान बचाई। जब आंधी समाप्त होने के बाद आकर देखा घर भी पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है। अपने उजड़े हुए आशियाने को देख घरवाले बहुत चिंतित हैं।