मदरलैंड संवाददाता,सौरबाजार ।
सौरबाजार प्रखंड क्षेत्र के नादो पंचायत के मध्य विद्यालय नादो में प्रवासियों को रहने हेतु आइसोलेशन केन्द्र बनाया गया है जिसमें उन लोगों के लिए सारी व्यवस्था है।मंगलवार को विद्यालय में प्रवासियों के जाँच के लिए स्वास्थ्य टीम पहुँची,आपको बता दें कि चौबीस घंटे डॉक्टर हम सबों की सेवा में जुटी हुई है।विद्यालय में बने आइसोलेशन
केन्द्र में पहले से तीन लोग चौदह दिनों के लिए ठहरे हुए थे डॉक्टर ने पुष्टि कर उनको छुट्टी दे दिया।और फिर बाहर से नया दस लोग आये और ठहरे हुए हैं जिसको लेकर जाँच हेतु स्वास्थ्य टीम पहुँची वहीं डॉक्टर फिरोज अख्तर ने कहा कि इस संक्रमण से बचने बचाने के लिए सोसल डिस्टेन्स का पालन करें और जो भी दिक्कतें हों इसकी सूचना तुरंत स्वास्थ्य विभाग लोगों को दें टीम पहुँचेगी ईलाज होगी।मुखिया प्रतिनिधि श्रीकांत पौद्दार ने कहा कि प्रवासियों के लिए तत्पर रहते हैं इस केन्द्र पर ए एन एम,शिक्षक सुभाष कुमार,आशा,सेविका,सहायिका,समेत अन्य कर्मी मौजूद थे।