नई दिल्ली । आईआईटी दिल्ली की शोधार्थी दिव्या कौशिक को अमेरिका के लॉस वेगास में आयोजित की गई मैग्नेटिज्म एंड मैग्नेटिक मैटेरियल कांफ्रेंस 2019 में न्यूरल नेटवर्क इंप्लीमेंटेशन विषय पर सर्वश्रेष्ठ शोध पत्र प्रकाशन कर प्रथम स्थान अर्जित किया है। आईआईटी दिल्ली के असिस्टेंट प्रोफेसर देबंजन भौमिक के निर्देशन में शोध कर रही दिव्या ने यह पेपर विगत वर्ष प्रस्तुत किया था लेकिन परिणाम अब घोषित किया गया है। यह कांफ्रेंस अमेरिकन भौतिक विज्ञान संस्थान प्रकाशन द्वारा प्रायोजित की गई थी। पहला स्थान चुने जाने पर शोधार्थी को 3500 डॉलर की ईनाम राशि व 2500 डॉलर यात्रा भत्ता देने की घोषणा की गई है। इस कांफ्रेंस में 54 दशों के प्रतिभागियों द्वारा कुल 1,842 शोध पत्र प्रस्तुत किये गये थे जिनमे भारत की दिव्या कौशिक ने सर्वश्रेष्ठ शोध कार्य कर पहला स्थान हासिल किया।
अजीत झा/देवेंद्र/ईएमएस/नई दिल्ली/17/नवम्बर/2020

Previous article जिला सहकारी बैंक में लगी आग, 60 लाख का नुकसान बैंक के कुछ दस्तावेज, कम्प्यूटर सहित फर्नीचर खाक
Next article जेएनयू में 18 नवंबर को वर्चुअल दीक्षांत समारोह, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद होंगे मुख्य अतिथि

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here