नई दिल्ली। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन एक ‘भारत दर्शन’ स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन चलाएगा, जो हैदराबाद-अहमदाबाद-निष्कलंक महादेव सी टेम्पल-अमृतसर-जयपुर और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी जैसी जगहों को कवर करेगी। यह टूर पैकेज 10 सितंबर को खत्म होगा। आईआरसीटीसी ने 30 जुलाई को अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी साझा की थी। आईआरसीटीसी ने एक बयान में कहा कि भारत दर्शन पैकेज सबसे किफायती टूर पैकेजों में से एक है। देश के सभी महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों को विशेष ट्रेन से कवर किया जाएगा। भारत दर्शन विशेष पर्यटक ट्रेन की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन उपलब्ध है। बुकिंग आईआरसीटीसी पर्यटन सुविधा केंद्र, जोनल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से भी की जा सकती है। इस विशेष ट्रेन के बोर्डिंग पॉइंट मदुरै, सलेम, डिंडीगुल, इरोड, जोलारपेट्टई करूर, काटपाडी, एमजीआर चेन्नई सेंट्रल, नेल्लोर और विजयवाड़ा हैं और डी-बोर्डिंग पॉइंट विजयवाड़ा, नेल्लोर, पेरंबूर, काटपाडी, जोलारपेट्टई, सेलम, इरोड, करूर, डिंडीगुल और मदुरै हैं।

Previous articleकेरल में तीसरी लहर की आहट, 5 दिनों में डेढ़ लाख नए केस सामने आए -देश में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 45 हजार मामले
Next articleआने लगीं तालिबान राज की भयावह तस्वीरें बैंकों में पैसा नहीं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here