नई दिल्ली। आईएनएस तबर ने फ्रांस के ब्रेस्ट की बंदरगाह यात्रा पूरी होने पर दिनांक 15 और 16 जुलाई को बिस्के की खाड़ी में फ्रांस के नौसैनिक फ्रिगेट एफएनएस एक्विटाइन के साथ समुद्री साझेदारी अभ्यास किया। एफएनएस एक्विटाइन से ट्विन इंजन हेलीकॉप्टर (एनएच 90) और फ्रांसीसी नौसेना के चार राफेल लड़ाकू विमानों ने भी इस युद्धाभ्यास में हिस्सा लिया।
जहाजों द्वारा पनडुब्बी रोधी, सतह पर किए जाने वाले युद्धाभ्यास, समुद्री दृष्टिकोण पर पुनःपूर्ति, लक्ष्य पर गोलीबारी, विजिट बोर्ड सर्च एंड सीज़र (वीबीएसएस), स्टीम पास्ट, एयर डिफेंस, एयर पिक्चर संकलन, वर्टिकल रिप्लेनिश्मेन्ट और क्रॉसडेक ऑपरेशंस जैसे कई अभियानों का अभ्यास किया गया। यह अभ्यास पारस्परिक रूप से अंतरसंचालनीयता बढ़ाने और समुद्री खतरों के खिलाफ संयुक्त अभियानों को मजबूत करने की दिशा में लाभप्रद था।

Previous articleभारत में कोविड-19 टीकाकरण की संख्या 41 करोड़ पार – आज शाम 7 बजे तक 47.77 लाख से अधिक टीके की खुराक दी गई
Next articleपोर्ट ब्लेयर में आईएनएचएस धन्वंतरि में ऑक्सीजन उत्पादन सुविधा का उद्घाटन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here