नई दिल्ली। कोरोनिल को लेकर एक बार विवाद शुरू हो गया है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की उत्तराखंड यूनिट ने राज्य में कोविड-19 किट में पतंजलि आयुर्वेद के कोरोनिल को शामिल किये जाने पर चिंता जताई है। इस सबंध में उत्तराखंड आईएमए के राज्य सचिव डॉक्टर अजय खन्ना ने राज्य के मुख्य सचिव को पत्र लिख अपनी चिंता जाहिर की है। चिकित्सकों का कहना है कि कोरोनिल को वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन यानी डब्ल्यूएचओ ने मान्यता नहीं दी है और ना ही इसे ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया की तरफ से मान्यता दी गई है। हालांकि, कोरोनिल को लेकर चिकित्सकों ने साफ किया है कि इसे एक फूड सप्लिमेंट के तौर पर केंद्र सरकार की आयुष विभाग ने मंजूरी जरुरी दी है। लेकिन जैसा की समय-समय पर बाबा रामदेव टीवी पर आकर कोरोनिल को दवा बताते रहे हैं ऐसा कोरोनिल के साथ कुछ भी नहीं है। आपको बता दें कि कोरोनिल को लेकर यह ताजा विवाद ऐसे समय में सामने आया है जब योग गुरु द्वारा आधुनिक मेडिसिन को लेकर दिये गये बयान को लेकर पहले से ही विवाद चल रहा है और आईएमए ने इस मामले में पतंजलि आयुर्वेद को कानूनी नोटिस भी भेजा है।

Previous articleआधी रात थाने के बाहर धरने पर बैठ गए राकेश टिकैत
Next articleकोलकाता में बीजेपी दफ्तर के पास मिले 51 बम मच गया हड़कंप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here