नई दिल्ली। चालू साल में चीन में आईक्यू ओओ ने अपना आईक्यू ओओ नियो5 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। अब कंपनी ने नया स्मार्टफोन आईक्यू ओओ नियो5 वीटालीटी एडीशन (आईक्यू ओओ नियो5 लाइट) लॉन्च कर दिया है। नए आईक्यू ओओ नियो5 वीटालीटी एडीशन में स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट, 48 मेगापिक्सल कैमरा और बड़ी बैटरी जैसी खूबियां दी गई हैं।
आईक्यू ओओ नियो5 के इस लेटेस्ट एडिशन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 2,299 चीनी युआन (करीब 26,000 रुपये), 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2,499 चीनी युआन (करीब 28,300 रुपये) और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2,699 चीनी युआन (करीब 30,500 रुपये) है। यह फोन पोलर नाइट ब्लैक और आइस पीक वाइट कलर में आता है। आईक्यू ओओ नियो5 वीटालीटी एडीशन में 6.56 इंच एलसीडी स्क्रीन है जो फुल एचडी+ रेजॉलूशन (1080 x 2400 पिक्सल) के साथ आती है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ है। फोन में दांये किनारे पर पावर बटन दिया गया है जो फिंगरप्रिंट स्कैनर के तौर पर काम करता है।
आईक्यू ओओ नियो5 के इस नए एडिशन में स्नैपड्रैगन 870 मोबाइल प्लैटफॉर्म दिया गया है जो 1 जीबी तक रैम बढ़ा सकता है। हैंडसेट में 256जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 4500एमएएच बैटरी दी गई है जो 44वाट रैपिड चार्जिंग सपॉर्ट करती है। आईक्यूओओ का दावा है कि फास्ट चार्ज टेक्नॉलजी के साथ हैंडसेट की बैटरी 33 मिनट में ही 70 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। सेल्फी लेने के लिए आईक्यू ओओ नियो5 लाइट में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में रियर पर दिए गए वर्टिकल कैमरा मॉड्यूल में अपर्चर एफ/1.79 के साथ 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस मौजूद है।
आईक्यू ओओ नियो5 लाइट ऐंड्रॉयड 11 ओएस बेस्ड ओरिजिन ओएस 1.0 पर चलता है। इसमें स्टीरियो स्पीकर्स, ड्यूल सिम, 5जी, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। डिवाइस का डाइमेंशन 163.97×75.53 x 8.93 मिलीमीटर और वज़न 198.3 ग्राम है।बात करें फोटोग्राफी फीचर्स की तो फोन में नाइट सीन, पोर्ट्रेट मोड, शॉर्ट विडियो, टाइम-लैप्स फोटोग्राफी, 1080 पिक्सल तक स्लो-मोशन विडियो शूटिंग और 4के तक विडियो रिकॉर्डिंग मोड मिलते हैं।

Previous articleनया मिड-रेंज स्मार्टफोन ओप्पो रेनो 5ए लॉन्च, यह 5जी सेल्युलर नेटवर्क को करता है सपॉर्ट
Next articleशाओमी ने बेचे एमआई 11 सीरीज के 30 लाख फोन, चीन में कंपनी का मार्केट शेयर रहा खासा अच्छा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here