नई दिल्ली। दिल्ली के इंदिरा गांंधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से शनिवार सुबह 3 बजे तेहरान जाने वाली एक फ्लाइट में बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस, बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की टीमों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर फ्लाइट की जांच की। जांच में कुछ नहीं मिलने के बाद उड़ान संख्या W5070 अपने तय समय से 2 घंटे देरी से सुबह 5 बजे रवाना हुई। दिल्ली हवाईअड्डे से तड़के 3 बजे तेहरान जाने वाली फ्लाइट में बम की सूचना मिली थी। जांच के बाद बम की सूचना झूठी निकली और फिर फ्लाइट दो घंटे देरी से सुबह 5 बजे रवाना हुई। फ्लाइट में बम रखे होने की सूचना किसने दी थी, इसका पता लगाया जा रहा है। आधिकारिक रूप से अभी इस बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।

इससे पहले दिल्ली के लुटियंस इलाके में औरंगजेब रोड पर स्थित इजराइली दूतावास के बाहर एक हल्का आईईडी विस्फोट हुआ था।

इस धमाके में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन वहां खड़ी कुछ कारों के शीशे टूट गए थे। धमाका उस समय समय हुआ था जब वहां से कुछ दूर किलोमीटर दूर गणतंत्र दिवस समारोहों के सपमान के तौर पर होने वाला बीटिंग रीट्रिट कार्यक्रम चल रहा था, जिसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वैकेंया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद थे। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों के संपर्क में हैं और हालात पर नजर बनाए हुए हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने घटना को लेकर इजराइल के विदेश मंत्री गाबी अश्केनाज से फोन पर बात कर उन्हें इजराइल के राजयनिकों और उसके मिशनों की पूरी सुरक्षा का आश्वासन दिया है।

दिल्ली पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि किसी ने सनसनी पैदा करने के लिए यह शरारत की।

वहीं, पुलिस कमिश्नर एस.एन. श्रीवास्तव ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद कहा कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल दूतावास के बाहर हुए आईईडी धमाका मामले की जांच कर रही है। सूत्रों ने बताया कि विस्फोट स्थल पर जांचकर्ताओं को इजराइली दूतावास का पता लिखा एक लिफाफा मिला है। हालांकि, उन्होंने लिफाफे में मिली टिप्पणी और इससे संबंधित कोई भी जानकारी नहीं दी है। धमाके के बाद, हवाई अड्डों, महत्वपूर्ण परमाणु तथा अंतरिक्ष विज्ञान प्रतिष्ठानों, दिल्ली मेट्रो तथा केन्द्र सरकार के भवनों की सुरक्षा करने वाले सीआईएसएफ को सतर्क कर दिया है।

#Savegajraj

Previous articleअहमद पटेल के बेटे फैजल का ऐलान सक्रिय राजनीति में नहीं आऊंगा
Next articleगांधी की पुण्यतिथि पर किसान मनाएंगे सद्भावना दिवस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here